Bulandshahar Blast: ऑक्सीजन सिलेंडर फटने की घटना में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 6 हुई
बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद इलाके में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने की घटना में एक और व्यक्ति की मौत हो जाने से इस हादसे में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर छह हो गयी है.
बुलंदशहर (उप्र), 22 अक्टूबर : बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद इलाके में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने की घटना में एक और व्यक्ति की मौत हो जाने से इस हादसे में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर छह हो गयी है. जिला मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश प्रियदर्शी ने मंगलवार को बताया कि हादसे में एक और व्यक्ति की मौत हो जाने से इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गयी है. उन्होंने बताया कि शुरुआत में मृतकों की संख्या पांच थी जो मंगलवार की सुबह बढ़कर छह हो गई. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान रियाजुद्दीन उर्फ राजू (50), उनकी पत्नी रुखसाना (45), सलमान (16), तमन्ना (24), हिफ्जा (तीन) और आस मोहम्मद (26) के रूप में हुई है.
सिकंदराबाद इलाके में सोमवार रात सिलेंडर फटने से एक मकान ध्वस्त हो गया था जिसके मलबे में दबकर पांच लोगों की मौत होने की पुष्टि रात में ही हो गयी थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सिकंदराबाद की आशापुरी कॉलोनी में यह हादसा हुआ. आशापुरी कॉलोनी में सोमवार रात एक मकान में रखा सिलेंडर अचानक फटने से जोरदार धमाके के साथ मकान ध्वस्त हो गया और छत गिर गयी. यह भी पढ़ें : Lucknow: पुरुष ने पत्नी को कार के अंदर प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, पति हुआ हमला
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और एंबुलेंस एवं जेसीबी को मौके पर बुलाया गया. बुलंदशहर के जिलाधिकारी (डीएम) चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि यह घटना आशापुरी कॉलोनी में रियाजुद्दीन के घर में हुई, जिसमें 18-19 लोग रहते थे. घर के 10 लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं.