UP: चार दिन से लापता किशोर का शव फांसी से लटका मिला
पिछले चार दिन से लापता 18 वर्षीय एक किशोर का शव अमेठी जिले में गजियापुर गांव के बाहर उसके परिवार के नवनिर्मित मकान में शुकवार को संदिग्ध परिस्थतियों में फांसी से लटका मिला.
अमेठी (उप्र), 7 अक्टूबर : पिछले चार दिन से लापता 18 वर्षीय एक किशोर का शव अमेठी जिले में गजियापुर गांव के बाहर उसके परिवार के नवनिर्मित मकान में शुकवार को संदिग्ध परिस्थतियों में फांसी से लटका मिला. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राहुल वर्मा का शव गांव के बाहर परिवार के नवनिर्मित मकान से मिला.
उन्होंने बताया कि वर्मा का परिवार गांव में एक अन्य मकान में रहता है. युवक की मां अमरावती का आरोप है कि उसका बेटा राहुल वर्मा चार दिन से लापता था और उसकी हत्या कर शव को फांसी से लटकाया गया है. यह भी पढ़ें : UP: झांसी के फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान टैंक का बैरल फटा, दो जवान शहीद, घटना की होगी जांच
संग्रामपुर के थाना प्रभारी उमेश कुमार मिश्र ने बताया कि वर्मा का शव गांव के बाहर बने मकान में फांसी के फंदे से लटका मिला. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना की जांच की जा रही है.