देश की खबरें | उप्र : पुलिस से मुठभेड़ के बाद 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जालौन जिले के उरई इलाके में मंगलवार सुबह पुलिस से मुठभेड़ के बाद 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया।

जालौन (उप्र), चार अप्रैल जालौन जिले के उरई इलाके में मंगलवार सुबह पुलिस से मुठभेड़ के बाद 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ईराज राजा ने बताया, ‘‘आज सुबह पुलिस ने उरई-कोंच मार्ग पर जांच अभियान के दौरान कुछ संदिग्ध लोगों को देखकर उन्हें रोकने की कोशिश की। इस पर उन लोगों ने पुलिस पर गोली चलाते हुए भागने का प्रयास किया।’’

उन्होंने बताया, ‘‘पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। उसे पुलिस दल ने फौरन पकड़ लिया जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पकड़े गए बदमाश की पहचान मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी इनामी अंतरराज्यीय बदमाश सुभाष गुर्जर के रूप में की गई है।’’

बदमाश पर 50 हजार रुपये का इनाम था। पुलिस को उसके कब्जे से एक पिस्तौल, कारतूस और लूटी हुई मोटरसाइकिल मिली है।

राजा ने बताया कि गुर्जर पर विभिन्न राज्यों में हत्या, लूट, डकैती और चोरी के लगभग 45 मामले दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि गुर्जर के फरार साथी की तलाश की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\