UP Shocker: डॉक्टर के खिलाफ नाबालिग मरीज का यौन शोषण करने के आरोप में मामला दर्ज

यहां की पुलिस ने एक डॉक्टर के खिलाफ एक नाबालिग लड़की का इलाज के दौरान यौन शोषण करने के आरोप में मामला दर्ज किया है.

मुजफ्फरनगर (उप्र), 29 अगस्त : यहां की पुलिस ने एक डॉक्टर के खिलाफ एक नाबालिग लड़की का इलाज के दौरान यौन शोषण करने के आरोप में मामला दर्ज किया है.

पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण प्रजापति ने बृहस्पतिवार को कहा, “हमने नई मंडी पुलिस थाना अंतर्गत एक निजी अस्पताल में 17 साल की लड़की का इलाज के दौरान कथित तौर पर यौन शोषण करने के लिए डाक्टर विकास पंवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है.” उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम समेत सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह भी पढ़ें : ट्रांसजेंडर पहचान प्रमाणपत्र को पैन के लिए वैध दस्तावेज माना जाएगा: केंद्र ने न्यायालय से कहा

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मामले में परिजनों द्वारा की गई शिकायत के मुताबिक, आरोपी डॉक्टर ने जब नाबालिग लड़की के कमरे में घुसकर उसका यौन शोषण किया, उस समय वह नियमित राउंड पर था. लड़की को सर्जरी के बाद उस कक्ष में भर्ती किया गया था. उन्होंने बताया कि आरोपी डॉक्टर फरार है और उसकी तलाश की जा रही है.

Share Now

\