Uttar Pradesh: बसपा डिजिटल रूप से चुनाव मैदान में कूदने को तैयार
कोविड महामारी के खतरे के कारण जनसभाओं आदि पर रोक को देखते हुये बहुजन समाज पार्टी ने मतदाताओं तक वर्चुअल माध्यम से पहुंचने के लिये कमर कस ली है .
लखनऊ, 12 जनवरी : कोविड महामारी के खतरे के कारण जनसभाओं आदि पर रोक को देखते हुये बहुजन समाज पार्टी ने मतदाताओं तक वर्चुअल माध्यम से पहुंचने के लिये कमर कस ली है . हालांकि वह अपनी डिजिटल तैयारियों को अंतिम रूप 15 जनवरी को चुनाव आयोग के आने वाले निर्देशों के बाद देगी .
बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने बुधवार को '' से एक विशेष बातचीत में बताया '' बसपा ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां कर ली हैं . यह भी पढ़ें : देश की खबरें | महाराष्ट्र: वर्धा पुलिस ने महात्मा गांधी के खिलाफ बयान के मामले में कालीचरण महाराज को गिरफ्तार किया
हम 15 जनवरी को कोविड महामारी के मद्देनजर चुनाव आयोग के आने वाले, अगले फैसले का इंतजार कर रहे हैं . अगर चुनाव आयोग ने रैलियों पर रोक जारी रखी तो हम डिजिटल प्रचार प्रसार करेंगे . अभी भी डिजिटल रूप से प्रचार प्रसार कर रहे हैं .''