गोरखपुर (उप्र), 10 मार्च गोरखपुर पुलिस ने एक हिंदू लड़की का अपहरण कर उससे जबरन निकाह करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बुधवार को बताया कि बिहार के समस्तीपुर का निवासी तबारक खान शाहपुर थाना क्षेत्र में एक किराए के मकान में रहता था।
आरोप है कि उसने हिंदू समुदाय के एक गरीब परिवार की 14 वर्षीय लड़की का अपहरण कर गत एक मार्च को उससे जबरन शादी कर ली और किसी को इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी। उसी दिन वह उसे उसके घर के नजदीक छोड़कर भाग गया।
लड़की की मां का आरोप है कि तबारक खान पिछले कुछ समय से उसकी बेटी से छेड़खानी कर रहा था। एक दिन जब वह स्कूल से लौटी तो उसके बैग में उर्दू में लिखा एक दस्तावेज मिला। पता करने पर मालूम हुआ कि वह निकाहनामा है। लड़की कक्षा छह में पढ़ती है।
लड़की की मां का आरोप है कि खान की धमकी से डरकर उसने अपने साथ हुई घटना के बारे में परिवार के किसी भी व्यक्ति को कुछ नहीं बताया।
शाहपुर थाना अध्यक्ष एस. के. सिंह ने बताया कि लड़की की मां की शिकायत पर उत्तर प्रदेश अवैध धर्म संपरिवर्तन अध्यादेश के तहत रविवार को आरोपी तबारक खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था और उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY