देश की खबरें | उप्र : महिला से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद (उप्र), छह फरवरी गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के मिशाल गढ़ी इलाके में स्थित एक ब्यूटी पार्लर से 36 वर्षीय महिला को उसका पुराना परिचित अपने कमरे पर ले गया और उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता हापुड़ जिले की रहने वाली है।

पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) विवेक चंद्र यादव ने बताया कि आरोपी की पहचान अंकुर चौधरी (38) के रूप में हुई है, और उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि पीड़िता मेकअप सीखने के लिए पार्लर आती थी।

महिला ने यह भी आरोप लगाया कि दुष्कर्म करने के बाद चौधरी ने उसके कान की बालियां और मोबाइल फोन छीन लिया, ताकि वह पुलिस या अपने परिजनों को फोन न कर सके। चौधरी ने उसे अपने यौन शोषण के बारे में किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी।

यादव ने बताया कि घटना के दो दिन बाद महिला ने मंगलवार को मसूरी पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)