विश्वविद्यालय बनाने वाले आजम जेल में, किसानों पर जीप चढ़ाने वाला बाहर- अध्यक्ष अखिलेश यादव
लखीमपुर हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा को जमानत मिलने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि छात्रों के लिए विश्वविद्यालय बनाने वाले आजम खान झूठे मुकदमों के कारण जेल में हैं, लेकिन किसानों को जीप से कुचलने वाला जेल से बाहर है, यही भाजपा का न्यू इंडिया है.
रामपुर, 11 फरवरी : लखीमपुर हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा को जमानत मिलने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि छात्रों के लिए विश्वविद्यालय बनाने वाले आजम खान झूठे मुकदमों के कारण जेल में हैं, लेकिन किसानों को जीप से कुचलने वाला जेल से बाहर है, यही भाजपा का न्यू इंडिया है. उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को जिस तरह से पहले चरण का मतदान हुआ उससे कल शाम को ही परिणाम आ गए और इस बार भाजपा की हवा खराब है, उसका सफाया होने जा रहा है.
रामपुर में दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा करते हुये सपा अध्यक्ष यादव ने कहा,‘‘अब्दुल्ला आजम (आजम खान के बेटे) को दो साल तक झूठे मुकदमों के कारण जेल में रहना पड़ा. आजम खान को भी झूठे मुकदमों में जेल भेज दिया गया और उन पर भैंस चोरी, मुर्गी चोरी, किताब चोरी के मुकदमे लगाए गए.’’ अखिलेश ने कहा कि दुनिया में कहीं भी किसानों को जीप से नहीं कुचला गया, लेकिन उप्र का चुनाव है इसलिये जेल से जमानत मिल गई और बाहर आ गये. यह भी पढ़ें : पहले बिजली-सड़क का पैसा इत्र वाले मित्र के यहां चला जाता था, बुलडोजर ने उसे ढूंढ़ निकाल: CM योगी
गौरतलब है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कांड में अभियुक्त बनाए गए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा उर्फ मोनू की जमानत याचिका को बृहस्पतिवार को मंजूर कर लिया है.