देश की खबरें | केंद्रीय मंत्री संजय कुमार ने भाजपा, बीआरएस के बीच बातचीत की खबरों को खारिज किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री बंडी संजय कुमार ने शनिवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और सत्तारूढ़ दल के बीच दोस्ती के लिए बातचीत की खबरों का खंडन किया।
हैदराबाद, 10 अगस्त भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री बंडी संजय कुमार ने शनिवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और सत्तारूढ़ दल के बीच दोस्ती के लिए बातचीत की खबरों का खंडन किया।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा कि बीआरएस अब कल की बात हो चुकी है।
दिल्ली आबकारी नीति (रद्द हो चुकी नीति) में कथित अनियमितताओं से जुड़े एक मामले में विधान पार्षद के. कविता की गिरफ्तारी और पार्टी के लोकसभा चुनाव में खाता नहीं खुलने के कारण बीआरएस के भाजपा के साथ जुड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं।
पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भी बीआरएस को तेलंगाना की सत्ता से बाहर होना पड़ा था।
इस बीच, बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने हाल ही में चेतावनी दी कि बीआरएस के भाजपा में ‘विलय’ की झूठी सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
संजय कुमार ने कहा कि तेलंगाना में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में मुकाबला मुख्य रूप से सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा के बीच होगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार पंचायतों को धन मुहैया नहीं करा रही है जबकि ग्रामीण स्थानीय निकाय केंद्रीय धन से काम कर रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)