देश की खबरें | केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कोरोना वायरस से संक्रमित

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्होंने हाल में अपने सम्पर्क में आए लोगों से प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध किया।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 16 सितंबर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्होंने हाल में अपने सम्पर्क में आए लोगों से प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध किया।

गडकरी के कार्यालय ने बताया कि मंत्री नागपुर में हैं और उन्हें हल्का बुखार है।

यह भी पढ़े | India-China Standoff: भारत-चीन तनाव पर गुरुवार को 12 बजे राज्यसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देंगे बयान.

गडकरी ने ट्वीट किया, ''मैं कल कमजोरी महसूस कर रहा था, जिसके बाद मैंने डॉक्टर को दिखाया। इलाज के दौरान मेरे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।''

उन्होंने कहा, ''आप सभी की दुआओं से फिलहाल मेरी तबीयत ठीक है। मैंने खुद को पृथक-वास में रखा है।''

यह भी पढ़े | BJP उतरी मैदान में, उद्धव सरकार के खिलाफ खटखटाया मानवाधिकार आयोग का दरवाजा.

गडकरी ने एक अन्य ट्वीट में अनुरोध किया कि उनके संपर्क में आए सभी व्यक्ति प्रोटोकॉल का पालन करें।

केन्द्रीय मंत्रिमंडल में गडकरी के साथी अमित शाह, श्रीपद नायक, धर्मेन्द्र प्रधान, अर्जुन राम मेघवाल, गजेन्द्र सिंह शेखावत और सुरेश अंगड़ी भी हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए बड़े नेताओं में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित शामिल हैं।

महाराष्ट्र के मंत्री अशोक चव्हाण और धनंजय मुंडे भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\