केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने आंध्रप्रदेश में जन स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं का किया उद्घाटन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को यहां आंध्रप्रदेश के विभिन्न जिलों में सात समेकित जन स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने विजयवाड़ा में दो ‘क्रिटिकल केयर ब्लॉक’ एवं एक ‘बायोसेफ्टी लेवल -3’ (बीएसएल-3) प्रयोगशाला की आधारशिला भी रखी जिनका लक्ष्य राज्य में स्वास्थ्य अवसंरचना को बढ़ाना है.
विजयवाड़ा, 29 दिसंबर : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने शुक्रवार को यहां आंध्रप्रदेश के विभिन्न जिलों में सात समेकित जन स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने विजयवाड़ा में दो ‘क्रिटिकल केयर ब्लॉक’ एवं एक ‘बायोसेफ्टी लेवल -3’ (बीएसएल-3) प्रयोगशाला की आधारशिला भी रखी जिनका लक्ष्य राज्य में स्वास्थ्य अवसंरचना को बढ़ाना है.
अधिकारियों एवं मीडिया को संबोधित करते हुए मांडविया ने कहा, ‘‘ बीएसएल प्रयोगशाला , सात समेकित जन स्वास्थ्य प्रयोगशालाएं और दो क्रिटिकल केयर ब्लॉक क्रियाशील होने के बाद आंध्र प्रदेश के लोगों को गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने में अहम भूमिका निभायेंगे.’’ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार देश में स्वास्थ्य अवसंरचनाओं को उन्नत बनाकर और उनका विस्तार कर स्वास्थ्य की दिशा में समग्र पहल कर रही है जिसमें और चिकित्सा एवं नर्सिंग महाविद्यालयों की स्थापना शामिल है. यह भी पढ़ें : Kota Movement: 3 करोड़ मराठा 20 जनवरी से मुंबई को घेरेंगे, जारांगे-पाटिल ने दी चेतावनी
उन्होंने कहा कि देश में अब 23 अखिल भारतीय चिकित्सा आयुर्विज्ञान संस्थान हैं जबकि एमबीबीएस एवं नर्सिंग की सीट दोगुनी हो गयी हैं. उन्होंने कहा कि देश की जरूरत पूरी करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के समन्वित प्रयास महत्वपूर्ण हैं.
`