जरुरी जानकारी | यूनिमेक एयरोस्पेस के शेयर की बाजार में अच्छी शुरुआत, 75 प्रतिशत से अधिक उछला
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड का शेयर मंगलवार को 785 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 75 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ।
नयी दिल्ली, 31 दिसंबर यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड का शेयर मंगलवार को 785 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 75 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ।
बीएसई में शेयर 89.93 प्रतिशत उछलकर 1,491 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। अंत में यह 74.92 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,373.20 रुपये पर बंद हुआ।
एनएसई में यह 85.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,460 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। अंत में यह 75.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,376.25 रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 6,983.67 करोड़ रुपये रहा।
यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को बृहस्पतिवार को बोली के अंतिम दिन 174.93 गुना अभिदान मिला था।
500 करोड़ रुपये की आरंभिक शेयर बिक्री में 250 करोड़ रुपये तक का नया निर्गम और 250 करोड़ रुपये तक का बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल था।
निर्गम के लिए मूल्य दायरा 745-785 रुपये प्रति शेयर था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)