फगवाड़ा, सात जुलाई पंजाब के फगवाड़ा के रंजीत नगर इलाके में कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक बुजुर्ग प्रवासी भारतीय की हत्या कर उनके पास से आठ लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मरने वाले प्रवासी भारतीय की पहचान हंसराज बसरा(65) के रूप में की गयी है । बसरा की सोमवार रात को हत्या कर दी गई।
यह भी पढ़े | राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों की हुई मौत, 234 नए मामले आए सामनें.
फगवाड़ा के पुलिस अधीक्षक मनविंदर सिंह ने बताया कि बसरा ब्रिटेन में बस गए थे और कुछ समय पहले यहां आए थे।
उन्होंने कहा कि बसरा ने जालंधर में जमीन का एक टुकड़ा बेचकर दूसरी जमीन खरीद ली थी। इसी से संबंधित आठ लाख रुपये उन्होंने आलमारी में रखे हुए थे।
उन्होंने कहा कि हमलावरों ने बसरा पर किसी धारदार हथियार से प्रहार किया।
पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और तफ्तीश की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY