देश की खबरें | प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई का नेतृत्व किया : हरदीप पुरी

नयी दिल्ली, 25 सितंबर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई का नेतृत्व किया।

उन्होंने कहा कि देश में शहरीकरण की यात्रा सफलता की एक ऐसी गाथा है, जो अन्य देशों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई है।

अर्बनशिफ्ट फोरम (एशिया) के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री पुरी ने कहा कि भारत ने व्यापक स्तर पर सराही गई जी20 की अपनी अध्यक्षता के तहत टिकाऊ शहरीकरण पर चर्चा की शुरुआत की है।

एक बयान के अनुसार, पुरी ने मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी, जो टिकाऊ और समावेशी तरीके से शहरी क्षेत्रों के विकास की दिशा में आगे बढ़ रही हैं।

पुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत लाभार्थियों के लिए लगभग 1.1 करोड़ आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं और इनमें से करीब 77 लाख घर लाभार्थियों को सौंपे जा चुके हैं।

बयान के अनुसार, पुरी ने स्वच्छ भारत मिशन-शहरी का भी जिक्र किया, जिसके परिणामस्वरूप स्वच्छता के प्रति व्यवहार में बदलाव आया है।

पुरी ने कहा, ‘‘शहरीकरण की हमारी यात्रा सफलता की एक गाथा है, जो अन्य देशों, विशेषकर ‘ग्लोबल साउथ’ के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गई है।’’

‘ग्लोबल साउथ’ शब्द का इस्तेमाल अक्सर विकासशील और अल्प विकसित देशों के लिए किया जाता है, जो मुख्य रूप से अफ्रीका, एशिया और लैटिन अमेरिका में स्थित हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)