खेल की खबरें | अंडर 19 एशिया कप : भारत ने पहले मैच में यूएई को हराया

दुबई, 23 दिसंबर हरनूर सिंह के शतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने बृहस्पतिवार को अंडर 19 एशिया कप के पहले मैच में संयुक्त अरब अमीरात को 154 रन से हरा दिया ।

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई भारतीय टीम ने पांच विकेट पर 282 रन बनाये । हरनूर ने 130 गेंद में 120 रन की पारी खेली जबकि कप्तान यश धुल ने 68 गेंद में 63 रन जोड़े । राजवर्धन हंगर्गेकर ने 23 गेंद में नाबाद 48 रन बनाये ।

यूएई ने नौ गेंदबाजों को आजमाया लेकिन भारत को बड़ा स्कोर बनाने से नहीं रोक सके ।

जवाब में मेजबान टीम 34 . 3 ओवर में 128 रन पर आउट हो गई । हंगर्गेकर ने तीन विकेट लिये जबकि गर्व सांगवान, विकी ओसवाल और कौशल तांबले को दो दो विकेट मिले ।

भारत को अब शनिवार को पाकिस्तान से खेलना है ।

अन्य मैचों में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को चार विकेट से और श्रीलंका ने कुवैत को 274 रन से हराया ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)