देश की खबरें | अनियंत्रित महत्वाकांक्षा के कारण वैश्विक स्तर पर संघर्ष पैदा हुआ: गडकरी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को यह कहा कि "अनियंत्रित अति महत्वाकांक्षा" ने वैश्विक स्तर पर संघर्ष पैदा कर दिया है।
पुणे, 23 जून केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को यह कहा कि "अनियंत्रित अति महत्वाकांक्षा" ने वैश्विक स्तर पर संघर्ष पैदा कर दिया है।
यहां एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि भारत को विश्व शांति और मानवता का संदेश देने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, "हमारी विरासत, परम्परा और इतिहास इतना समृद्ध है कि हमारा देश कभी भी अधिनायकवादी और विस्तारवादी नहीं रहा। हालांकि, आज एक प्रकार की अनियंत्रित अति महत्वाकांक्षा है जो विश्व में संघर्ष का कारण बन रही है और दुनिया में विश्व शांति और मानवतावाद का संदेश देने की आवश्यकता उत्पन्न हुई है।"
केंद्रीय मंत्री ‘एमआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस’ द्वारा निर्मित श्री सरस्वती कराड अस्पताल के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे।
भारत के 'विश्व गुरु' बनने पर जोर देते हुए गडकरी ने कहा, "हमारा लोकाचार 'मेरे कल्याण' या 'मेरे परिवार के कल्याण' का उपदेश नहीं देता, बल्कि यह विश्व के कल्याण की बात करता है।"
मंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए पुणे में हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)