UP के देवरिया में प्रेम प्रसंग के चलते चाचा-भतीजी ने जहर खाकर खुदकुशी की

देवरिया जिले के बरहज थाना इलाके में कथित तौर पर प्रेम प्रसंग के चलते चाचा-भतीजी ने सोमवार को जहर खाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

देवरिया (उप्र), 28 जून : देवरिया जिले के बरहज थाना इलाके में कथित तौर पर प्रेम प्रसंग के चलते चाचा-भतीजी ने सोमवार को जहर खाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस क्षेत्राधिकारी पंचम लाल के अनुसार बरहज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी करीब 30 वर्षीय युवक सचिन का अपनी भतीजी सोनी (25) से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ने सोमवार को खेत में जहर खा लिया. यह भी पढ़ें : Maharashtra Political Crisis: गुवाहाटी के होटल में इनडोर गेम खेल रहे शिवसेना के बागी विधायक

उन्होंने बताया कि कुछ ही देर में युवक अचेत हो गया लेकिन युवती किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजन युवती को अस्पताल ले गये जहां उसकी मौत हो गई.

Share Now

\