जरुरी जानकारी | अनअकैडमी ने पांच करोड़ डॉलर में किया प्रेपलैडर का अधिग्रहण

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी अनअकैडमी ने पांच करोड़ डॉलर (करीब 374.6 करोड़ रुपये) में चंडीगढ़ की प्रेपलैडर का अधिग्रहण किया है। प्रैपलैडर चिकित्सा में परास्नातक की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाला मंच है।

नयी दिल्ली, सात जुलाई शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी अनअकैडमी ने पांच करोड़ डॉलर (करीब 374.6 करोड़ रुपये) में चंडीगढ़ की प्रेपलैडर का अधिग्रहण किया है। प्रैपलैडर चिकित्सा में परास्नातक की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाला मंच है।

बेंगलूरू स्थित अनअकैडमी ने कहा कि इससे उसकी वार्षिक आय में 15 प्रतिशत का विस्तार होगा। कंपनी से दस हजार से अधिक शिक्षक और तीन करोड़ से अधिक पढ़ाई करने वाले जुड़े हैं। यह 35 से अधिक परीक्षाओं की तैयारी करवाती है।

यह भी पढ़े | देश में कोरोना रिकवरी रेट 60.77 प्रतिशत हुआ, तेजी से ठीक हो रहे संक्रमित, अब तक 4 लाख से ज्यादा मरीजों ने जीती जंग.

कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव मुंजाल ने कहा कि इससे कंपनी की चिकित्सा शिक्षा की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के क्षेत्र में मौजूदगी मजबूत होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ प्रेपलैडर को साथ लाना अनअकैडमी की चिकित्सा शिक्षा की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के क्षेत्र में रणनीति में अहम भूमिका अदा करेगा। हम शिक्षा के लोकतांत्रीकरण की तरफ बढ़ रहे हैं और अधिग्रहण उसी दिशा में उठाया गया एक कदम है।’’

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बदला गया यात्रा भत्ता से जुड़ा ये नियम, अब नहीं होना पड़ेगा परेशान.

मुंजाल ने कहा कि इसी के साथ प्रेपलैडर की 100 से 150 लोगों की टीम अनअकैडमी में शामिल होगी।

प्रेपलैडर को 2016 में दीपांशु गोयल, वितुल गोयल और साहिल गोयल ने शुरू किया था। इसके सक्रिय उपयोक्ताओं की संख्या करीब 85,000 है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\