विदेश की खबरें | मारियुपोल में यूक्रेनी सैनिक आत्मसमर्पण कर रहे हैं: रूस

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. मॉस्को, 18 मई (एपी) रूस ने कहा है कि मारियुपोल के बंदरगाह पर विशाल इस्पात संयंत्र पर यूक्रेन के सैनिक आत्मसमर्पण कर रहे हैं। रूसी रक्षा मंत्री ने बुधवार को कहा कि सोमवार से अब तक 959 यूक्रेनी सैनिक आत्मसमर्पण कर चुके हैं।

मॉस्को, 18 मई (एपी) रूस ने कहा है कि मारियुपोल के बंदरगाह पर विशाल इस्पात संयंत्र पर यूक्रेन के सैनिक आत्मसमर्पण कर रहे हैं। रूसी रक्षा मंत्री ने बुधवार को कहा कि सोमवार से अब तक 959 यूक्रेनी सैनिक आत्मसमर्पण कर चुके हैं।

उधर, यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने अपने लड़ाकों को अपनी जान बचाने का आदेश दिया है। यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि अजोवस्तल इस्पात संयंत्र की रक्षा का मिशन पूरा हो गया है।

लेकिन अधिकारियों ने उन लोगों की कार्रवाई का वर्णन करने से परहेज किया, जिन्होंने संयंत्र को आत्मसमर्पण करने के लिए खाली किया था।

युद्ध को लेकर रूस और यूक्रेन की विरोधाभासी कहानी के बारे में पूछे जाने पर क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने संवादाताओं से कहा, ‘‘ यहां केवल एक व्याख्या हो सकती है: अजोवस्तल में रुके यूक्रेनी सैनिक अब अपने हथियार सौंपकर आत्मसमर्पण कर रहे हैं।’’

--------

रूस-यूक्रेन युद्ध के अहम घटनाक्रम

-यूक्रेन को इस्पात संयंत्र के लड़ाकों और रूसी युद्ध बंदियों में अदलाबदली की उम्मीद

-क्या तुर्की नाटो का विस्तार होने देगा, अमेरिका चाहता है स्पष्टीकरण

-फिनलैंड और स्वीडन के आवेदन करने को नाटो प्रमुख ने ऐतिहासिक क्षण बताया

------------

अन्य घटनाक्रम

बर्लिन- एक जर्मन थिंक टैंक द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार अमेरिका ने यूरोपीय संघ के मुकाबले यूक्रेन को लगभग तीन गुना अधिक समर्थन दिया है।

कील इंस्टीट्यूट फॉर द वर्ल्ड इकोनॉमी ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी प्रतिनिधि सभा द्वारा पारित नए सहायता पैकेज से यूक्रेन को 24 जनवरी से 10 मई के बीच मिली अमेरिकी सैन्य, वित्तीय और मानवीय सहायता की मात्रा लगभग 43 अरब यूरो (45 अरब डॉलर से अधिक) के बराबर है।

इसी अवधि के दौरान यूरोपीय संघ से यूक्रेन को मिली सहायता केवल 16 अरब यूरो थी। थिंक टैंक के अनुसार सकल घरेलू उत्पाद के अनुपात में एस्तोनिया, लातविया और पोलैंड ने अमेरिका से अधिक सहायता प्रदान की।

------------------

बर्लिन -ऑस्ट्रिया की सरकार का कहना है कि नाटो में शामिल होने को लेकर वह स्वीडन और फिनलैंड का अनुसरण नहीं करेगी। ऑस्ट्रिया वर्ष 1995 में इन दो नॉर्डिक राष्ट्रों के साथ यूरोपीय संघ में शामिल हुआ था। नाटो में शामिल होने के लिए स्वीडन और फिनलैंड के आवेदन के बाद ऑस्ट्रिया यूरोपीय संघ के उन मुट्ठीभर देशों में से एक होगा, जिन्होंने नाटो की सदस्यता नहीं ली है।

ऑस्ट्रिया के विदेश मंत्री एलेक्जेंडर शालेनबर्ग ने बुधवार को कहा, ‘‘हमने 1955 में तटस्थता का फैसला किया था और अब भी बहुत बड़ी आबादी इसे सकारात्मक रूप से देखती है।’’ उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रिया को रूस के खिलाफ यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों का समर्थन करने और यूक्रेन को गैर-घातक समर्थन देने से नहीं रोका गया है।

------------

कीव, यूक्रेन- रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि मारियुपोल शहर में यूक्रेन के कब्जे वाले आखिरी क्षेत्र में छुपे उसके करीब एक हजार सैनिक वहां से चले गए हैं। हालांकि यूक्रेन ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनशेनकोव ने बुधवार को कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान मारियुपोल के अज़ोवस्तल इस्पात संयंत्र में यूक्रेन के 694 सैनिकों ने आत्म समर्पण किया है।

इसके बाद इस हफ्ते संयंत्र को छोड़ने वाले यूक्रेन के सैनिकों की संख्या 959 हो गई है।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि यूक्रेन के 51 जख्मी सैनिकों समेत 265 सैनिकों ने आत्म समर्पण किया है।

------------

लंदन --ब्रिटिश सैन्य अधिकारियों का कहना है कि मारियुपोल में यूक्रेनी प्रतिरोध के खिलाफ रूस ने चेचन लड़ाकों समेत सहायक बलों पर बहुत अधिक भरोसा किया, जो रूसी अभियानों में बाधा उत्पन्न करने वाली जनशक्ति और सैन्य कमान संबंधी समस्याओं को रेखांकित करता है।

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार सुबह पोस्ट की गई जानकारी में कहा, ‘‘कड़े यूक्रेनी प्रतिरोध से बंदरगाह शहर पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित करने में रूस को विलंब हुआ और इस देरी के कारण रूस को अपने सैन्यकर्मी गंवाने पड़े।

मंत्रालय का कहना है कि क्रेमलिन ने सहायक कर्मियों का महत्वपूर्ण उपयोग किया है, जिसमें मारियुपोल और लुहान्स्क क्षेत्र में केंद्रित हजारों चेचन लड़ाके शामिल हैं। इन बलों में व्यक्तिगत स्वयंसेवक और नेशनल गार्ड इकाइयां शामिल हैं, जो आमतौर पर चेचन गणराज्य के नेता रमजान कादिरोव के शासन को सुरक्षित करने के लिए समर्पित हैं।

------------------

ब्रसेल्स-

नाटो महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग का कहना है कि फिनलैंड और स्वीडन ने दुनिया के सबसे बड़े सैन्य गठबंधन में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, जो यूक्रेन में रूस के युद्ध पर सुरक्षा चिंताओं से प्रेरित है।

स्टोल्टेनबर्ग ने बुधवार को दो नॉर्डिक देशों के राजदूतों से उनके आवेदन पत्र प्राप्त करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं नाटो में शामिल होने के लिए फिनलैंड और स्वीडन के अनुरोधों का गर्मजोशी से स्वागत करता हूं। आप हमारे सबसे करीबी साथी हैं।’’

आवेदन पर अब 30 सदस्य देशों द्वारा विचार किया जाएगा। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने नाटो में फिनलैंड और स्वीडन के शामिल होने पर आपत्ति जताई है। यदि उनकी आपत्तियों को दूर कर दिया जाता है और सब कुछ ठीक रहता है, तो दोनों देश कुछ महीनों के भीतर नाटो सदस्य बन सकते हैं।

--------------

मेलिटोपोल, यूक्रेन--

यूक्रेन के क्षेत्रीय प्रशासन ने टेलीग्राम पर कहा कि यूक्रेन के गुरिल्ला लड़ाकों ने दक्षिणी शहर मेलिटोपोल में कथित तौर पर कई उच्च पदस्थ रूसी अधिकारियों की हत्या कर दी है।

युद्ध की शुरुआत से ही रूसी सेना ने शहर पर कब्जा कर लिया है। क्षेत्रीय प्रशासन के अनुसार कब्जा करने वाले स्थिति को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन रूसी सैनिक मंगलवार को शहर में निजी कारों की अधिक सक्रिय रूप से जांच कर रहे थे। इसकी सर्वाधिक संभावित वजह गुरिल्ला लड़ाकों की तलाश थी।

हत्याओं का कोई विवरण नहीं दिया गया और रिपोर्ट की तुरंत पुष्टि नहीं की जा सकी।

युद्ध के दौरान यूक्रेनी लोगों ने कई रूसी जनरलों और अन्य अधिकारियों को मारने का दावा किया है। कुछ मौतों की पुष्टि रूसियों ने भी की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\