देश की खबरें | उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल मार्ग दिसंबर 2022 तक पूरा हो जाएगा : महाप्रबंधक
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर रेलवे उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल मार्ग का सबसे कठिन 111 किलोमीटर लंबा हिस्सा दिसंबर 2022 तक पूरा करेगा, जो कश्मीर को देश के शेष हिस्से से रेल नेटवर्क से जोड़ेगा। यह जानकारी मंगलवार को यहां एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।
जम्मू, 15 दिसंबर उत्तर रेलवे उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल मार्ग का सबसे कठिन 111 किलोमीटर लंबा हिस्सा दिसंबर 2022 तक पूरा करेगा, जो कश्मीर को देश के शेष हिस्से से रेल नेटवर्क से जोड़ेगा। यह जानकारी मंगलवार को यहां एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ काम पूरे जोरशोर से चल रहा है। प्रतिष्ठित परियोजना 2022 के अंत तक पूरी हो जाएगी।’’
उत्तर रेलवे 272 किलोमीटर लंबे रेल लाइन का निर्माण 28 हजार करोड़ रुपये की लागत से करा रहा है।
उन्होंने कहा कि उधमपुर से कटरा तक पहला सेक्शन और बनिहाल से बारामूला के बीच तीसरा सेक्शन पूरा हो गया है और ये दोनों सेक्शन संचालित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सबसे कठिन कटरा-बनिहाल सेक्शन पर काम तय कार्यक्रम के मुताबिक चल रहा है।
यह भी पढ़े | J&K DDC Election 2020: जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के 7वें चरण के लिए कल डाले जाएंगे वोट.
गंगल ने कहा कि रेलवे यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है कि परियोजना निर्धारित समय पर पूरी हो जाए। उन्होंने स्वीकार किया कि कोविड की स्थिति के कारण परियोजना के काम पर असर पड़ा है।
उन्होंने कहा कि उधमपुर-कटरा (25 किलोमीटर) सेक्शन, बनिहाल-काजीगुंड (18 किलोमीटर) सेक्शन और काजीगुंड-बारामूला (118 किलोमीटर) सेक्शन को चालू कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि अंतिम सेक्शन 111 किलोमीटर लंबे कटरा-बनिहाल पर काम फिलहाल जारी है। इस सेक्शन पर 174 किलोमीटर सुरंग में से 126 किलोमीटर पूरा हो चुका है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)