देश की खबरें | उद्धव ने सत्तार पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया, भाजपा पर साधा निशाना

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए सवाल किया क्या राकांपा (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अब्दुल सत्तार जैसे नेताओं के लिए प्रचार करना भाजपा की संस्कृति है।

छत्रपति संभाजीनगर, 15 नवंबर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए सवाल किया क्या राकांपा (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अब्दुल सत्तार जैसे नेताओं के लिए प्रचार करना भाजपा की संस्कृति है।

मोदी ने बृहस्पतिवार को यहां चुनाव प्रचार किया था। सिल्लोड छत्रपति संभाजीनगर जिले का हिस्सा है, जहां से राज्य के मंत्री सत्तार विधायक हैं।

ठाकरे ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के सामने अपनी पार्टी के उम्मीदवार सुरेश बांकर के लिए वोट मांगते हुए कहा, "मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि क्या ऐसे लोगों के लिए प्रचार करना भाजपा की संस्कृति है। सत्तार ने कैमरे के सामने सुले के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। भाजपा ने कर्नाटक में प्रज्वल रेवन्ना (दुष्कर्म मामले में आरोपी) के लिए भी प्रचार किया था।"

जनता दल (सेक्युलर) के नेता रेवन्ना के खिलाफ कई लोगों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे, जिसके बाद इस साल 31 मई को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

ठाकरे ने कहा कि लोगों को "सिल्लोड से इस दाग (सत्तार) को धोने के लिए एकजुट होना चाहिए।"

ठाकरे ने आरोप लगाते हुए कहा, "उन्होंने और उनके रिश्तेदारों ने सोयगांव और सिल्लोड में जमीन हडप ली। उन्होंने सरकारी भूखंडों को भी हड़पने की कोशिश की। यहां चुनाव कार्यालय उस जमीन पर है जो अवैध रूप से उनके पास है। अगर हम सत्ता में आए तो हम इस सब की जांच करेंगे।"

भाजपा पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने दावा किया कि काले कपड़े पहनीं मुस्लिम महिलाओं को मुंबई में मोदी की रैली में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई।

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\