जरुरी जानकारी | यूको बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 9.5 प्रतिशत घटा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक ने सोमवार को कहा कि बीते वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में उसका एकल आधार पर शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 9.5 प्रतिशत घटकर 525.77 करोड़ रुपये रहा।

कोलकाता, 29 अप्रैल सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक ने सोमवार को कहा कि बीते वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में उसका एकल आधार पर शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 9.5 प्रतिशत घटकर 525.77 करोड़ रुपये रहा।

वित्त वर्ष 2023-24 की अंतिम तिमाही के दौरान यूको बैंक की कुल आय 17.44 प्रतिशत बढ़कर 6,984.61 करोड़ रुपये हो गई।

इस दौरान बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता में भी सुधार हुआ और सकल एनपीए एक साल पहले के 4.78 प्रतिशत की तुलना में घटकर 3.46 प्रतिशत रह गया।

बैंक के निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष में 10 रुपये अंकित मूल्य के 400 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी है।

बैंक ने कहा कि नए इक्विटी शेयर जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी ली जानी है। बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 400 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करने के लिए क्यूआईपी (पात्र संस्थागत नियोजन), एफपीओ (अनुवर्ती सार्वजनिक पेशकश) जैसे विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जाएगा।

ये शेयर वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कई किस्तों में जारी किए जा सकते हैं।

बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रति शेयर 0.28 रुपये का लाभांश भी घोषित किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\