विदेश की खबरें | खराब मौसम के कारण यूएई के पहले मंगल अभियान में हो सकती है देरी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. यूएई के मंगलयान का नाम ''अमल'' अथवा उम्मीद है, जिसे जापान के एच-2ए रॉकेट के जरिए बुधवार तड़के दक्षिणी जापान के तनेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र से रवाना किया जाएगा।

यूएई के मंगलयान का नाम ''अमल'' अथवा उम्मीद है, जिसे जापान के एच-2ए रॉकेट के जरिए बुधवार तड़के दक्षिणी जापान के तनेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र से रवाना किया जाएगा।

मित्सुबिशी भारी उद्योग के परियोजना स्थल के निदेशक किजी सुजुकी ने कहा कि रॉकेट को तैनात करने से पहले मंगलवार को अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

यह भी पढ़े | अफगानिस्तान: तालिबान के हमले में 16 लोगों की मौत, दो पुलिसकर्मी घायल.

उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में रुक-रुककर छिटपुट बारिश की संभावना है।

तनेगाशिमा से ऑनलाइन प्रेसवार्ता में सुजुकी ने कहा कि लेकिन खराब मौसम की यह स्थिति गंभीर अथवा स्थायी होने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में हमारा आकलन है कि प्रक्षेपण के लिए मौका मिल जाएगा। हम उपलब्ध ब्यौरे के आधार पर बेहद सावधानी से अंतिम निर्णय लेंगे।

यह भी पढ़े | Coronavirus Update: दुनियाभर में कोरोना के आकड़ें 1.29 करोड़ के करीब, 5.68 लाख से अधिक संक्रमितों की हुई मौत.

जापान के बड़े हिस्से में करीब एक सप्ताह से भारी बारिश जारी है जिसके चलते भूस्खलन और बाढ़ की स्थिति बन गई है और इसके कारण 70 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

इस मंगलयान के फरवरी 2021 में मंगल पर पहुंचने की उम्मीद है और इसी वर्ष यूएई अपने गठन की 50वीं वर्षगांठ मनाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\