श्रम विभाग ने बृहस्पतिवार को कहा कि बेरोजगारी सहायता दावे के मामले पिछले सप्ताह 3,87,000 से घटकर 3,75,000 रह गए।
कोविड-19 का प्रभाव के कम होने के साथ अर्थव्यवस्था तेजी से मजबूत हो रही है, यही वजह है कि जनवरी की शुरुआत में बेरोजगारी दावों की जो संख्या 9,00,000 से ऊपर पहुच गई थी वह अब लगातार घटने लगी है।
बेरोजगारी भत्ते के आवेदन को पारम्परिक तौर पर नौकरी बाजार की स्थिति के रूप में भी देखा जाता है। लेकिन महामारी के दौरान इसकी विश्वसनीयता पर ख़ासा प्रभाव पड़ा है।
अमेरिका के कई राज्यों में इन आंकड़ों में धोखाधड़ी हुई जिससे आंकड़े काफी बढ़ गये थे। बेरोजगारी भत्ते का लाभ उठाने के लिये बेरोजगार लोगों ने कई बार दावों के आवेदन भरे जिससे आंकड़ों में गड़बड़ी हुई।
एपी जतिन
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)