देश की खबरें | नदी के पास पिकनिक मनाने गए दो युवकों की डूबने से मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में बुधवार को नदी के पास पिकनिक मनाने गये दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जयपुर, 19 जुलाई राजस्थान के उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में बुधवार को नदी के पास पिकनिक मनाने गये दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

गोगुंदा थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) हेमराज गोस्वामी ने बताया कि कठार नदी में डूबने से 25 वर्षीय हितेश पटेल और 26 वर्षीय संदीप लोहार की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि नदी से हितेश पटेल का शव ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल लिया गया है जबकि सिविल डिफेंस की टीम संदीप के शव की तलाश कर रही है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि हलवाई का काम करने वाले छह दोस्त उदयपुर से बुधवार को कठार नदी किनारे पिकनिक मनाने आये थे। हितेश और संदीप नहाने के लिये नदी में कूदे थे, लेकिन वे बाहर नहीं आए।

उन्होंने बताया कि हितेश के शव को पोस्टमार्टम के लिये रखवाया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\