देश की खबरें | ट्रक की टक्‍कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक गंभीर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सुलतानपुर जिले के लम्भुआ थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर एक ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गयी और एक घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सुलतानपुर (उप्र), 28 मार्च सुलतानपुर जिले के लम्भुआ थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर एक ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गयी और एक घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार जिले के लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भदैया के पास मंगलवार की दोपहर वाराणसी राजमार्ग पर लम्भुआ की ओर जा रहे बाइक सवार तीन युवकों को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतक युवकों की पहचान रमेश मौर्य (40) निवासी भदैया कोतवाली लम्भुआ व विकास कुमार (18) निवासी बभंनगवां कोतवाली देहात के रूप में हुई है।

लम्भुआ थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि घायल युवक विकास निवासी झौवारा, कोतवाली देहात को पुलिस ने सीएचसी भदैया भेजा, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना की जांच पड़ताल जारी है।

सं आनन्‍द

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\