देश की खबरें | केरल में खदान के समीप एक भवन में धमाका होने से दो श्रमिकों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल में कोच्चि के समीप मलयत्तूर में सोमवार को एक खदान के निकट एक भवन में धमाका होने से दो श्रमिकों की मौत हो गयी।
कोच्चि, 21 सितंबर केरल में कोच्चि के समीप मलयत्तूर में सोमवार को एक खदान के निकट एक भवन में धमाका होने से दो श्रमिकों की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि खनन के लिए इस भवन में रखी गयी विस्फोटक सामग्री में कथित रूप से तड़के तीन बजे धमाका हो गया। इस विस्फोट में दो प्रवासी मजदूरों की जान चली गयी। दोनों इसी मकान में ठहरे हुए थे।
यह भी पढ़े | राज्यसभा से निलंबित सांसदों का धरना जारी: 21 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
पुलिस के अनुसार उनकी पहचान कर्नाटक के डी नागा (36) और तमिलनाडु के पेरियान्नन लचुमनान (38) के रूप में हुई।
हाल ही में लौटे मजदूर इस भवन का उपयोग पृथकवास केंद्र के रूप में कर रहे थे। यह भवन 1500 वर्गफुट में फैला है और विस्फोट से उसे काफी नुकसान पहुंचा है।
यह भी पढ़े | Article 370: अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में सरकारी भर्ती को लेकर युवाओं में नाराजगी.
पुलिस के अनुसार विस्फोट की वजह का पता नहीं चल पाया है और जांच चल रही है।
एर्नाकुलम के जिलाधिकारी एस सुहास ने मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है।
जिलाधिकारी ने पुलिस से इस घटना के बारे में रिपोर्ट मांगी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)