मीरपुर, 22 दिसंबर भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए लेकिन मोमिनुल हक के जुझारू अर्धशतक की मदद से बांग्लादेश दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन चाय के विश्राम तक पांच विकेट पर 184 रन बनाने में सफल रहा।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर 2010 में सेंचुरियन में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे उनादकट ने दो मैचों के बीच 118 मैच में बाहर रहने का नया भारतीय रिकॉर्ड बनाया।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उनादकट ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को परेशानी में रखा और पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले जाकिर हसन (15) का विकेट लिया। उन्होंने दूसरे सत्र में भी प्रभावशाली प्रदर्शन करके मुशफिकुर रहीम (26) को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
यह अच्छी लेंथ वाली गेंद थी जो रहीम के बल्ले को चूमती हुई विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों में समा गई।
सुबह के सत्र में नजमुल हुसैन शंटो (24) का विकेट लेने वाले अश्विन ने लंच के बाद लिटन दास (25) को आउट किया।
लेकिन मोमिनुल ने एक छोर संभाले रखा और चाय के विश्राम के समय वह 121 गेंदों पर 65 रन बनाकर खेल रहे थे। यह टेस्ट क्रिकेट में उनका 16वां अर्धशतक है। उनके साथ दूसरे छोर पर खड़े मेहदी हसन मिराज ने चार रन बनाए हैं। बांग्लादेश ने दूसरे सत्र में 29 ओवरों में 102 रन जोड़े।
बांग्लादेश की दूसरे सत्र में शुरुआत अच्छी नहीं रही तथा कप्तान शाकिब अल हसन (16) लंच के बाद पहली गेंद पर ही आउट हो गए। उन्होंने उमेश यादव की गेंद पर मिड ऑफ पर खड़े चेतेश्वर पुजारा को आसान कैच दिया।
रहीम ने इसके बाद मोमिनुल हक के साथ अगले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। उनादकट ने रहीम को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी।
लिटन ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की तथा दो चौके और एक छक्का लगाया लेकिन अश्विन की फुल लेंथ गेंद को फ्लिक करने के प्रयास में उन्होंने केएल राहुल को कैच थमा दिया।
इससे पहले टॉस गंवाने के बाद भारतीय कप्तान राहुल ने मोहम्मद सिराज और उमेश यादव से गेंदबाजी की शुरुआत कराई और नौवें ओवर में पहले बदलाव के रूप में उनादकट को गेंद सौंपी। इस तेज गेंदबाज ने बादल छाए रहने का पूरा फायदा उठाया तथा शंटो और जाकिर दोनों को अपनी अंदर आती गेंदों से परेशान किया।
उनादकट ने आखिर में 14वें ओवर की अतिरिक्त उछाल लेती हुई पांचवीं गेंद पर जाकिर को चकमा दिया। बल्लेबाज ने कट करने के प्रयास में प्वाइंट पर खड़े राहुल को आसान कैच दिया।
अश्विन ने अगले ओवर में शंटो को पगबाधा आउट किया जिन्होंने आगे पिच की गई गेंद पर शॉट नहीं खेलने का फैसला किया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)