देश की खबरें | कौशांबी में पुलिस मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कौशांबी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार और रविवार की दरमियानी रात करीब तीन बजे गश्त के दौरान मंझनपुर थाना पुलिस व एसओजी टीम ने नसरुल्लापुर नहर रोड पर बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया, जिसके बाद दोनों व्यक्ति भागने लगे।

कौशांबी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार और रविवार की दरमियानी रात करीब तीन बजे गश्त के दौरान मंझनपुर थाना पुलिस व एसओजी टीम ने नसरुल्लापुर नहर रोड पर बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया, जिसके बाद दोनों व्यक्ति भागने लगे।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर निकटवर्ती करारी थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर उन दोनों को घेर लिया गया, लेकिन घेराबंदी देखकर दोनों ने पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी।

एसपी ने कहा कि पुलिस की जवाबी गोलीबारी में एक बदमाश श्याम बाबू (30) के पैर में गोली लगी और दूसरा बदमाश रामबख्श (50) फरार हो गया।

श्रीवास्तव ने बताया कि हालांकि कुछ समय बाद ही पुलिस ने घेराबंदी कर फरार बदमाश को भी पकड़ लिया। गिरफ्तार बदमाश गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के दूल्‍हापुर गांव के निवासी हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से 27,400 रुपये तथा 315 बोर के दो तमंचे व कारतूस बरामद हुए हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ बलरामपुर, गोंडा, अयोध्या प्रयागराज व कौशांबी जनपदों में दर्जनभर से अधिक लूट चोरी और जघन्य अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं।

एसपी ने कहा कि पूछताछ में दोनों बदमाशों ने कई वारदातों में शामिल होने की बात कबूल की। मुठभेड़ में घायल बदमाश श्याम बाबू को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\