देश की खबरें | जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
श्रीनगर, 24 फरवरी जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने जिले के श्रीगुफवारा क्षेत्र के शालगुल जंगलों में तलाशी एवं घेराबंदी अभियान चलाया।
अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान उस वक्त मुठभेड़ में बदल गया जब आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
अधिकारी ने कहा कि अब तक मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर किया गया है।
उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकियों और उनके संगठन की पहचान की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)