देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में दो आतंकवादी गिरफ्तार

उनकी पहचान जहांगीर अहमद हाजम और अब्दुल हमीद हाजम के रूप में की गयी है। दोनों नियंत्रण रेखा के नजदीक तंगधार में खावरपाड़ा के रहने वाले हैं।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की गतिविधियों की सूचना के आधार पर कुपवाड़ा के प्रमुख बाजार में विशेष जांच चौकी स्थापित की गयी।

जांच के दौरान दोनों ने भागने की कोशिश की , लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया।

दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)