देश की खबरें | असम में दो संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार: पुलिस

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. असम के कोकराझार जिले में एक आतंकवादी गिरोह के ‘स्लीपर सेल’ के दो संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

गुवाहाटी, 25 दिसंबर असम के कोकराझार जिले में एक आतंकवादी गिरोह के ‘स्लीपर सेल’ के दो संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

विशेष पुलिस महानिदेशक हरमीत सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने कोकराझार पुलिस के साथ मिलकर मंगलवार रात नामपारा इलाके में एक अभियान चलाया और दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया, ‘‘एसटीएफ के महानिरीक्षक पार्थसारथी महंत के नेतृत्व में टीम ने एक वैश्विक आतंकवादी संगठन के जिहादी तत्वों द्वारा संभावित बड़े आतंकी हमले को नाकाम करने में बड़ी सफलता हासिल की। ​​हमने उनके पास से भारी संख्या में हथियार बरामद किए हैं।’’

सिंह ने बताया कि ये दोनों एक गिरोह के ‘स्लीपर सेल’ के सदस्य थे और इनका संबंध बांग्लादेश स्थित अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) से था। अंसारुल्लाह बांग्ला टीम अल-कायदा (एक्यूआईएस) से जुड़ी हुई है।

उन्होंने बताया कि बहु-राज्यीय अभ्यास ‘ऑपरेशन प्रघात’ के तहत इन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।

असम पुलिस ने समन्वित अंतर-राज्यीय अभियान में एक बांग्लादेशी सहित आठ संदिग्ध आतंकवादियों को 17-18 दिसंबर की मध्य रात्रि को गिरफ्तार किया था। इसी के साथ पुलिस ने देश भर में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए ‘स्लीपर सेल’ स्थापित करने के प्रयास का भंडाफोड़ कर दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\