देश की खबरें | शिमला में आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर राख
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. शिमला के रोहड़ू इलाके में लकड़ी से बना दो मंजिला एक घर आग लगने से खाक हो गया जिससे छह सदस्यों वाला एक परिवार बेघर हो गया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
शिमला, सात अक्टूबर शिमला के रोहड़ू इलाके में लकड़ी से बना दो मंजिला एक घर आग लगने से खाक हो गया जिससे छह सदस्यों वाला एक परिवार बेघर हो गया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार की रात लगी आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
अधिकारियों ने बताया कि रणहोल गांव में दीपक नामक व्यक्ति के घर में आग लग गयी। उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त घर के अंदर कोई मौजूद नहीं था और पड़ोसियों ने आग देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी। इस दौरान ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया।
उन्होंने बताया कि दो दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
अनुमंडल अधिकारी (एसडीएम) सनी शर्मा ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। आग से करीब 50 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है।
एसडीएम ने कहा कि जिला प्रशासन ने प्रभावित परिवार को 10,000 रुपये की तत्काल राहत प्रदान की है, जो फिलहाल अपने रिश्तेदारों के साथ रह रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)