देश की खबरें | बेंगलुरु में तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर दो बहनों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक के बेंगलुरु में बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के एक तेज रफ्तार ट्रक ने कथित तौर पर दो महिलाओं को कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बेंगलुरु, चार जनवरी कर्नाटक के बेंगलुरु में बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के एक तेज रफ्तार ट्रक ने कथित तौर पर दो महिलाओं को कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि दोनों मृतक महिलाएं बहन थीं और उनकी उम्र 30 और 36 वर्ष थी।
पुलिस के अनुसार पूर्वाह्न करीब 11.20 पर बीबीएमपी के कूड़ा ढोने वाले ट्रक ने दोपहिया वाहन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों महिलाएं सड़क पर गिर गईं और ट्रक के पहियों के नीचे आ गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीबीएमपी ट्रक के आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस ने कहा,‘‘शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(1) (लापरवाही से मौत का कारण बनना) और धारा 281 (सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से वाहन चलाना) के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।’’
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)