गाजियाबाद (उप्र), 15 जून गाजियाबाद जिले के टीला मोड़ इलाके में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो लुटेरों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से इस महीने की शुरुआत में एक स्टांप विक्रेता से लूटी गई 7.5 लाख रुपये की नकदी बरामद की है।
शालीमार गार्डन के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अतुल कुमार सिंह ने रविवार को बताया, "पुलिस पिछली 10 जून को टीला मोड़ मार्ग पर ऑक्सी होम्स सोसायटी के पास एक स्टांप विक्रेता से की गई लूट की घटना के खुलासे का प्रयास कर रही थी। इसी के तहत खुफिया सूचना के आधार पर शनिवार रात को पुलिस की एक टीम इलाके में वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने एक काले रंग की कार को रुकने का इशारा किया।"
उन्होंने दावा किया, "कार चालक ने रुकने के बजाय वाहन को तेजी से चला कर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे घेर लिया। खुद को घिरा हुआ पाकर दोनों लोग वाहन से बाहर निकले और पुलिस दल पर गोलियां चला दीं। जवाबी गोलीबारी में दोनों लुटेरों के पैर में गोली लग गई। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।"
सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान अंकित और कार्तिक के रूप में हुई है और वे बागपत जिले के घिटोरा गांव के मूल निवासी हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके कब्जे से दो देसी तमंचे, दो कारतूस और पिछली 10 जून को स्टांप विक्रेता से लूटी गई रकम में से 7.5 लाख रुपये बरामद किए हैं।
एसीपी ने कहा, "दोनों ने लूट की घटना में शामिल होने का जुर्म स्वीकार कर लिया है। मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY