देश की खबरें | पुलिस से मुठभेड़ में गोली लगने से घायल दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में भदोही-वाराणसी मार्ग पर रविवार की सुबह वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों 50-50 हजार रुपए के इनामी हैं । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

भदोही (उत्तर प्रदेश), 11 सितम्बर उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में भदोही-वाराणसी मार्ग पर रविवार की सुबह वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों 50-50 हजार रुपए के इनामी हैं । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि जिले के चौरी थाना प्रभारी अनिल कुमार कंधिया रेलवे क्रासिंग पर वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी वाराणसी से एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये दो लोगों को रोकने की कोशिश की। कुमार ने बताया कि दोनों रुकने के बजाये पुलिस पर गोली चलाते हुए भदोही की तरफ भागे।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को मोरवा नदी के पुल पर रोकने की कोशिश की तो उन्होंने फिर से पुलिस पर गोलियां चलाई । अधिकारी ने बताया कि पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिरे और इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर तुरंत अस्पताल भेजा ।

कुमार ने बताया कि पुलिस को मौके से दो देशी तमंचे और कुछ कारतूस मिले हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए बदमाश में एक फहीम उर्फ़ मोटे उर्फ़ उजैफा आज़मगढ़ जिले के अहरौरा थाना के सजनी गांव का रहने वाला है और उस पर छह मुकदमे दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि उस पर 50 हज़ार रुपये का इनाम घोषित है जबकि दूसरे बदमाश वाराणसी जिले के लोहता थाना के कोटवा गांव निवासी रमज़ान अली उर्फ़ लम्बू पर 20 मुकदमे दर्ज हैं और उस पर भी 50 हज़ार रुपये का इनाम घोषित है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में दोनों ने वाराणसी मंडल, आज़मगढ़ मंडल और मिर्ज़ापुर मंडल के 10 जिलों में लूट और डकैती की घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\