दो व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित, उत्तराखंड में पीड़ितों की संख्या 46 हुई

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी एक बुलेटिन के अनुसार, देहरादून में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के दो और मामलों के बाद उत्तराखंड में इससे संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 46 हो गयी है।

जमात

देहरादून, 20 अप्रैल उत्तराखंड में सोमवार को दो और व्यक्तियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिन्हें यह संक्रमण जमातियों के संपर्क में आने से हुआ।

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी एक बुलेटिन के अनुसार, देहरादून में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के दो और मामलों के बाद उत्तराखंड में इससे संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 46 हो गयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमित दोनों नए मरीज मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं जिनमें से एक की उम्र 66 वर्ष और दूसरे की 29 वर्ष है। ये दोनों फिलहाल बिधोली स्थित पृथक इकाई में रह रहे थे। इस इकाई में रखे गये कुल 75 लोगों में से आठ लोग पश्चिम बंगाल के हैं जिनमें से दो अन्य में कल रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

कल कोरोना वायरस संक्रमित पाए गये दोनों मरीज जमाती हैं और वे दिल्ली स्थित मरकज में जमात कार्यक्रम में शामिल होने के बाद हरिद्वार पहुंचे थे और आठ मार्च तक भगवानपुर स्थित दो अलग—अलग मस्जिदों में जाते रहे। आठ मार्च को ये दोनों जमाती देहरादून आए और आजाद कालोनी में रूके जहां से 11 अप्रैल को इन्हें पृथक किया गया।

देहरादून के जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों को देखते हुए आजाद कॉलोनी को निषिद्ध क्षेत्र घोषित करते हुए वहां पूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया है।

बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब तक सामने आए 46 कोरोना वायरस संक्रमितों में से 18 अब तक ठीक भी हो चुके हैं।

उत्तराखंड में इस समय कोरोना वायरस के 28 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है जिसमें से दून मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 12, देहरादून के मिलिट्री हॉस्पिटल में एक, हरिद्वार के मेला अस्पताल में सात और हल्द्वानी के सरकारी मेडिकल कॉलेज में आठ मरीज भर्ती हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\