देश की खबरें | मेरठ में मकान में विस्फोट के मामले में दो व्यक्ति गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी

मेरठ (उत्तर प्रदेश), चार जून जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जाहिदयान इलाके में दो मंजिला मकान में विस्फोट के बाद विस्फोटक सामग्री के अवैध भंडारण के संबंध में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि तीसरा संदिग्ध फरार है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार, तीन जून को जाहिदयान में एक मकान में विस्फोट हुआ था। पुलिस के अनुसार विस्फोट से मकान को भारी नुकसान पहुंचा था और पड़ोसी मकानों को भी नुकसान पहुंचा था।

पुलिस अधीक्षक नगर आयुष विक्रम सिंह ने कहा, "प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जाहिदयान निवासी मोहम्मद जीशान के बेटे शाहिद और शादाब अपने साले शादाब पुत्र सुलेमान के साथ मिलकर प्रभावित मकान में बिना लाइसेंस के विस्फोटक पदार्थ जमा कर रहे थे।"

विस्फोट के बाद, दमकल विभाग, अतिरिक्त पुलिस बल और एक फील्ड यूनिट टीम को घटनास्थल पर भेजा गया था।

अधिकारियों ने संदिग्ध विस्फोटक सामग्री बरामद की, जिसमें काला पाउडर जैसा पदार्थ, पटाखों में इस्तेमाल होने वाले कार्डबोर्ड ट्यूब, आंशिक रूप से जले हुए ड्रम, जली हुई सुतली और बारूद से सनी किताबें शामिल हैं।

एसपी ने कहा, "हमने शाहिद और शादाब (मोहम्मद जीशान के बेटे) को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, सुलेमान का बेटा शादाब फिलहाल फरार है। उनके खिलाफ कोतवाली पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है।"

अधिकारी ने कहा कि घटना की विस्तृत जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)