देश की खबरें | कोलकाता में गोलीबारी में दो लोग घायल

कोलकाता, 19 मार्च कोलकाता शहर के तिलजला इलाके में शनिवार सुबह हुई गोलीबारी में दो लोग घायल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

घायलों की पहचान टैक्सी चालक राजू रॉय और उसके पिता डबलू रॉय के रूप में हुई है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने कहा कि यह घटना तारीखाना रोड पर हुई जब अपने भाई के साथ घर लौट रहे राजू से पैसे मांगने वाले कुछ स्थानीय लोगों ने कथित तौर पर उसे घेर लिया और उसके बाद कहासुनी हुई।

उन्होंने कहा, '' इस दौरान उनमें से एक ने बंदूक निकाल ली और दो राउंड फायरिंग की, जिससे राजू और बीच बचाव कराने आए उसके पिता घायल हो गए।''

अधिकारी ने कहा कि इसके बाद बदमाश देसी बम फेंककर भाग गए। जांच शुरू कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर पुलिस की एक बड़ी टीम तैनात की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)