देश की खबरें | दिल्ली के अस्पताल में गोलीबारी की वारदात में शामिल ‘शार्पशूटर’ समेत दो लोग उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में गोलीबारी की वारदात में कथित रूप से शामिल 18 वर्षीय एक युवक समेत हाशिम बाबा गिरोह के दो शार्पशूटरों को बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, 19 सितंबर दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में गोलीबारी की वारदात में कथित रूप से शामिल 18 वर्षीय एक युवक समेत हाशिम बाबा गिरोह के दो शार्पशूटरों को बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अस्पताल में हुई गोलीबारी में एक मरीज की मौत हो गई थी।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस ने अनस खान (18) और असद अमीम (21) को पकड़ने के लिए संयुक्त अभियान चलाया। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है।

पुलिस ने बताया कि अनस जुलाई में जीटीबी अस्पताल में गलत पहचान के कारण हुई मरीज की हत्या समेत हत्या के दो मामलों में कथित रूप से शामिल था।

राष्ट्रीय राजधानी की एक जेल में बंद उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कुख्यात हाशिम बाबा का नाम हाल ही में दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक जिम मालिक की हत्या में भी सामने आया है।

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, खान और अमीम के राष्ट्रीय राजधानी और पड़ोसी गाजियाबाद में देखे जाने की गुप्त सूचना मिली थी।

उन्हें पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ और उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल के कर्मियों का एक दल गठित किया गया था।

दल ने बृहस्पतिवार तड़के करीब चार बजे दिल्ली-हरिद्वार राजमार्ग पर मुजफ्फरनगर के खतौली में भैंसी गांव के पास एक कार को रोका। पुलिस ने बताया कि कार मध्य दिल्ली के पटेल नगर से चुराई गई थी, जिसमें खान और अमीम समेत तीन लोग सवार थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि भागने की कोशिश में बदमाशों ने पुलिस पर गोलीबारी की और जवाबी कार्रवाई में दो ‘शार्पशूटर’ गोली लगने से घायल हो गए तथा उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आठ गोलियां चलाई गयीं। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से तीन अत्याधुनिक हथियार और नौ कारतूस जब्त किए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि खान और अमीम उत्तर-पूर्वी दिल्ली के चौहान बांगर के निवासी हैं और हत्या तथा हत्या के प्रयास के कई मामलों में शामिल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\