देश की खबरें | ठाणे में 13.43 लाख रुपये मूल्य की एलएसडी और गांजा के साथ दो लोग गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एलएसडी (लाइसर्जिक एसिड डाइएथाइलामाइड) और गांजा रखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से बरामद मादक पदार्थ की कीमत 13.43 लाख रुपये आंकी गयी है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
ठाणे, नौ सितंबर महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एलएसडी (लाइसर्जिक एसिड डाइएथाइलामाइड) और गांजा रखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से बरामद मादक पदार्थ की कीमत 13.43 लाख रुपये आंकी गयी है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वर्तक नगर पुलिस थाने की एक टीम ने शनिवार को एक मॉल के पास से आरोपी स्वरूप जितेंद्र सावंत (23) और संकेत संदीप लाड (26) को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि दोनों के पास से कथित तौर पर 58 एलएसडी ‘डॉट्स’ और 9.551 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत 13.43 लाख रुपये है।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने ठाणे निवासी साहिल ऑगस्टीन एवं नवी मुंबई निवासी देवेश त्रिवेदी से मादक पदार्थ खरीदा था और वे इसे बेचने की योजना बना रहे थे।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है और ऑगस्टीन तथा त्रिवेदी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
एलएसडी एक तरह का मादक पदार्थ है, जो रंगीन टेबलेट, पारदर्शी तरल और सोख्ता कागज (ब्लॉटर पेपर) के रूप में मिलती है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)