Vaccination Certificate: मुंबई में टीकाकरण प्रमाणपत्र बेचने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits PIT)

मुंबई, 24 दिसंबर : मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने वैध कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ऐसे लोगों को प्रमाणपत्र बेच रहे थे जिन्होंने टीके की खुराक नहीं ली है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के डॉक्टरों की मदद से ये प्रमाणपत्र जारी कर रहे थे. अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार शाम को 19 वर्षीय जुबैर शेख और उसके साथी अलफैज खान को गिरफ्तार किया गया. यह भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से प्लास्टिक कचरा खरीदेगा एनटीपीसी

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.