देश की खबरें | आतंकवादी संगठनों से जुड़े होने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार: दिल्ली पुलिस

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने आतंकवादी संगठनों से कथित संबंधों और जघन्य अपराधों में शामिल होने के आरोप में बृहस्पतिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, 12 जनवरी गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने आतंकवादी संगठनों से कथित संबंधों और जघन्य अपराधों में शामिल होने के आरोप में बृहस्पतिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के निवासी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा (29) और दिल्ली के जहांगीरपुरी के रहने वाले नौशाद (56) के रूप में हुई है। उनके पास से तीन पिस्तौल और 22 कारतूस बरामद किए गए।

उन्होंने कहा कि जग्गा के कनाडा स्थित एक खालिस्तानी आतंकवादी से संबंध होने का संदेह है। पुलिस ने कहा कि कथित तौर पर खालिस्तानी आतंकवादी के साथ संबंध रखने वाले कुछ अन्य संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने कहा कि उन्हें उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से पकड़ा गया।

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता सुमन नलवा ने कहा कि नौशाद आतंकवादी संगठन 'हरकत उल-अंसार' से जुड़ा था। उसे हत्या के दो मामलों में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है और विस्फोटक अधिनियम संबंधी एक मामले में 10 साल की सजा भी काट चुका है।

हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वह किन परिस्थितियों में जेल से बाहर था। पुलिस ने कहा कि जगजीत कुख्यात 'बंबीहा' गिरोह का सदस्य है और उसे विदेश में रहने वाले राष्ट्र-विरोधी तत्वों से निर्देश मिलते रहे हैं। वह उत्तराखंड में हत्या के एक मामले में पैरोल पर है।

पुलिस ने कहा कि अन्य मामलों में उनकी संदिग्ध संलिप्तता का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\