श्रीनगर, दो जून जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के कारण दो लोगों की मौत हो गयी। इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में इस घातक बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 हो गयी।
अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मृतकों में कुपवाड़ा का 25 वर्षीय एक व्यक्ति और बारामुला की 80 वर्षीय महिला शामिल हैं।
यह भी पढ़े | दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष रहते हुए मनोज तिवारी का विवादों से रहा है गहरा नाता, अब हुई छुट्टी.
उन्होंने बताया कि कुपवाड़ा निवासी की मौत रविवार को हुयी थी जबकि बारामूला निवासी महिला की मौत सोमवार को हुयी।
मंगलवार को आयी रिपोर्ट में दोनों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी।
यह भी पढ़े | देश में कोरोना का रिकवरी रेट हुआ 48.07 फीसदी, फेटैलिटी रेट घटकर 2.82% हुआ.
इस बीच वरिष्ठ डाक्टर नवीद नजीर शाह के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है। वह यहां के एक कोविड अस्पताल का नेतृत्व कर रहे थे।
शाह ने एक ट्वीट कर उन शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया जिन्होंने उनके ठीक होने की कामना की है।
हालांकि उन्होंने कुछ खबरों पर दुख व्यक्त किया जिनमें कहा गया था कि उन्होंने ड्यूटी से बचने के लिए अपनी रिपोर्ट में छेड़छाड़ की।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सोमवार तक जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के 2,601 मामले सामने आए थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)