उत्तराखंड में दो और कोरोना वायरस संक्रमित
राज्य सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 के दोनों नये मामले देहरादून जिले के हैं ।
देहरादून, 26 अप्रैल एम्स ऋषिकेश के एक स्वास्थ्यकर्मी सहित उत्तराखंड में दो और मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जिससे राज्य में इस महामारी से पीड़ितों की संख्या बढकर 50 हो गयी है ।
राज्य सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 के दोनों नये मामले देहरादून जिले के हैं ।
कोरोना वायरस का एक मरीज एम्स ऋषिकेश के यूरोलॉजी विभाग के ओपीडी में काम करने वाला नर्सिंग अधिकारी हैं । उन्हें 24 अप्रैल को कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण महसूस हुए थे।
एम्स के डीन यूबी मिश्रा ने बताया कि नर्सिंग अधिकारी के संपर्क में रहे वार्ड के सभी कर्मियों और मरीजों के नमूने जांच के लिए भेज दिये गये हैं और सभी को पृथक-वास में रख दिया गया है ।
उन्होंने बताया कि वार्ड में नए मरीजों की भर्ती भी बंद कर दी गयी है । ऐसा माना जा रहा है कि नर्सिंग अधिकारी को यह बीमारी किसी एसिम्पटोमेटिक :लक्षणविहीन: कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से हुआ है ।
मिश्रा ने बताया कि नर्सिंग अधिकारी आइडीपीएल परिसर के पास स्थित बापू ग्राम की बीस बीघा कालोनी की गली नम्बर तीन में किराए के मकान में रहते थे।
देहरादून के पुलिस अधीक्षक, देहात, प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये लोगों का गहनता से पता लगाया जा रहा है ।
दीप्ति
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)