पुडुचेरी में कोविड-19 के दो और मामले मिले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 19

मंत्री ने संवाददाताओं को बताया कि एक महिला (43) चेन्नई से यहां आई थी और महामारी से ग्रस्त पाए जाने के बाद उसे इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जियो

पुडुचेरी, 22 मई पुडुचेरी में शुक्रवार को दो और महिलाओं के कोरोना वायरस संक्रमित मिलने के बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री मल्लादी कृष्ण राव ने यह जानकारी दी।

मंत्री ने संवाददाताओं को बताया कि एक महिला (43) चेन्नई से यहां आई थी और महामारी से ग्रस्त पाए जाने के बाद उसे इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि दूसरी महिला (46) संक्रमित पाए जाने के बाद फिलहाल चेन्नई में पृथक-वास में है। यद्यपि महिला मरीज अभी चेन्नई में है लेकिन उसे पुडुचेरी क्षेत्र के संक्रमित मामलों में ही गिना जा रहा है।

इसके साथ ही केंद्र शासित क्षेत्र में कोविड-19 के इलाजरत मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है।

राव ने कहा कि दुबई से लौटी एक महिला मरीज का अब भी कराईकल के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि माहे क्षेत्र के तीन मरीजों का भी इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बीते 10 दिनों में इलाजरत मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है खास तौर पर 17 मई के बाद जब नियमों में ढील दी गई।

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के पड़ोसी जिलों से भी लोगों की आमद बढ़ी है।

उन्होंने कहा कि चेन्नई हवाईअड्डे से अनुरोध किया गया है कि वह पुडुचेरी सरकार को उन लोगों के बारे में जानकारी देता रहे जो विदेश से वहां आ रहे हैं और जिनका इरादा केंद्र शासित क्षेत्र आने का है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\