देश की खबरें | शोपियां जिले में मुठभेड़ में अल-बद्र के दो आतंकवादी ढेर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में अल-बद्र के दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
श्रीनगर, 10 नवम्बर जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में अल-बद्र के दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के कुटपोरा इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया गया लेकिन वे सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे। ऐसे में सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की एवं दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ छिड़ गयी।
अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और उनके शव बरामद किये। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की पहचान शोपियां के कुटपोरा के अहमद ठाकोर और नईदगाम लोन मोहल्ले के उमर अहमद लोन के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों आतंकी गुट अल-बद्र से जुड़े हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस रिकार्ड के मुताबिक, दोनों कई आतंकवादी अपराधों में शामिल रहे हैं। इनमें पांच नवंबर को जम्मू कश्मीर बैंक की मुख्य शाखा से 60 लाख रूपये की नकदी की लूट भी शामिल है।
प्रवक्ता के अनुसार, मुठभेड़ स्थल से हथियार एवं गोलाबारूद बरामद किया गया है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)