देश की खबरें | शराब पीने से दो मजदूरों की मौत : तत्कालीन थानाध्यक्ष और दो उपनिरीक्षक निलंबित

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के गाजीपुर क्षेत्र गांव में कथित रूप से मिलावटी शराब पीने से दो मजदूरों की मौत और 19 अन्य के बीमार होने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को तत्कालीन थानाध्यक्ष और दो उपनिरीक्षकों को निलंबित कर दिया।

फतेहपुर (उत्तर प्रदेश), 17 मार्च उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के गाजीपुर क्षेत्र गांव में कथित रूप से मिलावटी शराब पीने से दो मजदूरों की मौत और 19 अन्य के बीमार होने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को तत्कालीन थानाध्यक्ष और दो उपनिरीक्षकों को निलंबित कर दिया।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) सतपाल अंतिल ने बताया, "पिछली 11 और 12 मार्च को मिलावटी शराब पीने से मजदूर शिवभोला (40) और मोतीलाल (50) की मौत और 19 अन्य मजदूरों के बीमार होने की घटना के बाद कराई गई जांच में अवैध शराब कारोबारी दुर्गेश कुमार को बचाने में तत्कालीन थानाध्यक्ष आशीष सिंह, हल्का प्रभारी एसआई सुरेश कुमार तिवारी और उस मुकदमे के जांच अधिकारी घनश्याम शुक्ला की संलिप्तता पायी गयी है, लिहाजा तीनों उपनिरीक्षकों को आज तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।"

उन्होंने बताया कि 11 मई 2020 को भारी मात्रा में अवैध रूप से ले जायी जा रही शराब पकड़े जाने के मुकदमे में मंगलवार को गिरफ्तार अवैध शराब कारोबारी दुर्गेश कुमार भी आरोपी था, लेकिन तब जांच के दौरान उसका नाम इस मुकदमे से हटा दिया गया था।

अंतिल ने बताया कि अगर दुर्गेश का नाम तब न हटाया गया होता तो शायद हाल में हुई दो मजदूरों की मौत की घटना टाली जा सकती थी।

एसपी ने कहा "फिलहाल मौजूदा थानाध्यक्ष की भूमिका की जांच अभी प्रचलित है।"

गौरतलब है कि कथित मिलावटी शराब पीने से भौली गांव में दो मजदूरों की मौत और 19 मजदूरों के बीमार होने के मामले में प्रथमदृष्टया लापरवाही बरतने के आरोप में आबकारी विभाग के निरीक्षक संदीप कुमार तिवारी, पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) बृजेश माथुर और दो बीट सिपाहियों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। इस मामले में निलंबित होने वालों की संख्या अब सात हो गयी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\