देश की खबरें | पालघर में गड्ढे में गिरने से दो मजदूरों की मौत, एक घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के पालघर में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर 'रेडी-मिक्स कंक्रीट (आरएमसी) संयंत्र' में बने 30 फुट गहरे गड्ढे में गिरने के बाद दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पालघर, चार मई महाराष्ट्र के पालघर में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर 'रेडी-मिक्स कंक्रीट (आरएमसी) संयंत्र' में बने 30 फुट गहरे गड्ढे में गिरने के बाद दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम को सासुपाड़ा इलाके में स्थित संयंत्र में हुई।

उन्होंने बताया कि मजदूर विश्वजीत हरिश्चंद्र राजभर (20) और राजन सुरेंद्र राजभर (24) काम करते समय फिसलकर करीब 30 फुट गहरे गड्ढे में गिर गए। गड्ढे में कुछ रसायन या कंक्रीट जैसी सामग्री थी, जिससे दोनों का दम घुटने लगा।

अधिकारी ने बताया कि जब मौके पर मौजूद एक अन्य मजदूर सलमान खान ने दोनों की चीख-पुकार सुनी तो वह उन्हें बचाने के लिए गड्ढे में उतरा लेकिन उसका भी दम घुटने लगा। बाद में तीनों को 'हाइड्रा क्रेन' की मदद से बाहर निकाला गया।

उन्होंने बताया कि विश्वजीत और राजन को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया था और तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया जबकि खान को सांस लेने में बेहद तकलीफ हो रही थी,उसका फिलहाल मीरा रोड स्थित एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

अधिकारी ने बताया कि यह जांच की जा रही है कि क्या संयंत्र में मानक सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन किया गया था और क्या गड्ढे को ठीक से ढंका या हवादार बनाया गया था।

उन्होंने बताया कि दुर्घटनावश मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\