देश की खबरें | उत्तर प्रदेश के गोंडा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, दो अन्य घायल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गोंडा, 13 सितम्बर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शिल्पा वर्मा ने बताया कि कौड़िया थाना क्षेत्र के बनगाई के रहने वाले नरेंद्र मिश्रा (42) अपने भांजे विजय कुमार के साथ मोटरसाइकिल से शक्तिपीठ देवीपाटन के दर्शन कर घर लौट रहे थे कि दोपहर के समय गोंडा-बलरामपुर मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से उनके वाहन की टक्कर हो गयी।
वर्मा ने बताया किस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने नरेंद्र मिश्र को मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी विजय को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि दूसरा मोटर साइकिल सवार मौके से फरार हो गया।
वहीं दूसरी दुर्घटना धानेपुर थाना क्षेत्र में उस समय हुई जब बलरामपुर जिले के रहने वाले हरीराम (40) साइकिल से राजापुर गोदहना गांव स्थित अपनी ससुराल जा रहे थे।
अधिकारी ने बताया कि रास्ते में शुक्लागंज के पास उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना में कुतुबगंज निवासी राजू सोनी को भी चोट आई और उसे जिला मुख्यालय पर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उन्होंने बताया कि दोनों मामलों में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)